जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग योजना के तहत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण समापन हुआ

0
204

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के सहायक कृषि अधिकारी नोडल रज़्ज़ाक मोहम्मद ने किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु वर्मी कम्पोस्ट,सुपर कम्पोस्ट,जैविक दवाईयां बनाने के बारे में जानकारी दी।
सहायक कृषि अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने विभागीय योजनाओं फार्मपोंड, पाईपलाईन, फव्वारा संयंत्र,ड्रिप संयंत्र,कृषि यंत्र, सौर ऊर्जा आदि के बारे में जानकारी दी। पूर्व सहायक कृषि अधिकारी सूर्यप्रकाश ओझा ने बताया कि जैविक खेती करने से कम लागत में अधिक उपज प्राप्त होती है किसान स्वावलंबी बनता है। कचरे का उचित प्रबंध होता है। जिससे स्वास्थ्य के प्रति प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है।लाभदायक जीवो का सरंक्षण होता है तथा प्राकृतिक संतुलन बना रहता है। पूर्व सहायक कृषि अधिकारी नूर मोहम्मद ने कृषकों को रबी फसलों में जैविक दवाई बनाकर फसलों को कीट व्याधियों से बचाने की सलाह दी। इस मौके पर सहायक कृषि अधिकारी रज़्ज़ाक मोहम्मद,राजेंद्र कुमार शर्मा, पूर्व सहायक कृषि अधिकारी सूर्यप्रकाश ओझा व नूर मोहम्मद कृषि पर्यवेक्षक रामलाल बलाई ,रामधन तेली व 50 कृषक उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।