श्री रामोत्सव निधि संपर्ण अभियान के अंतर्गत शाहपुरा नगर की बड़ी बैठक आदर्श विद्या मंदिर , गाधीपुरी में सम्पन्न

641

संवाददाता भीलवाड़ा। विभाग प्रचारक श्याम बिहारी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई बैठक में राममंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह कार्यक्रम की योजना व रचना तैयार हुई । नगर में सात बस्तियों के 35 गटो में समितियां व टोलियों का गठन किया गया । धन संग्रह अभियान 15 जनवरी से 15 फरवरी के मध्य सम्पन्न होगा। साथ ही बैठक में नगर के प्रमुख सदस्यों ने नगर से राममंदिर निर्माण में धन संग्रह एकत्रित करने के लिए प्रत्येक घर तक पहुंचने की योजना बनाई । बैठक में विहिप जिला सहमंत्री कैलाश धाकड, विहिप प्रखंड मंत्री मुकेश सेन , बजरंग दल जिला सहयोजक धनराज वैष्णव , रामोत्सव समिति के प्रचार टोली प्रमुख विवेक जोशी , खंड बौद्धिक प्रमुख नरेश पारीक , संपर्क टोली के प्रमुख प्रहलाद सनाढ्य, नगर संपर्क प्रमुख विनोद जोशी, शिक्षक संघ राष्ट्रीय से शिवचरण शर्मा व अमर सिंह , अ. भा. वि. प. से बलराम धाकड एवं विविध संगठनो के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।