बच्चो को मास्क,व पढ़ाई के चार्ट वितरित

0
241

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा-वार्ड नम्बर7 में पार्षद स्वराज सिह के नेतृत्व में वार्ड के सभी बच्चो को मास्क वितरित किये गए पार्षद स्वराज सिह ने कहा कि तीसरी लहर बच्चो को प्रभावित कर सकती है सुरक्षा हेतु बच्चो को सुरक्षित रखना जरुरी है कोरोना के कारण दो साल से बच्चे स्कूल नही गए जिसका असर बच्चो की पढाई पर भी पड़ रहा है 5साल से 7 साल के कई बच्चो का स्कूल में एडमिश तक नही हुआ।इस कारण बच्चो की पढ़ाई में व्यवधान नही हो इसलिए वार्ड के बच्चो को पढाई के लिए चार्ट बाटे गये व कोरोना फाइटर्स का सम्मान भी किया गया बीएलओ दिनेश सेन व प्रहलाद शर्मा, सफाई कर्मचारी लखन का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट अविनाश जीनगर, समाज सेवी प्रमोद छिपा,बूथ अध्यक्ष युवराज सिंह,नटवर सोलंकी,अमित बंजारा,गिरिराज धोबी,राकेश बंजारा,आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।