प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में संबंधित विभाग प्रवासी और ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को दें रोजगार ताकि उन्हें आर्थिक संबल मिले- कलक्टर

0
316

हनुमानगढ़। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में राज्य सरकार के संबंधित 12 विभाग और केन्द्र के 4 विभाग प्रवासी श्रमिकों और ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाए ताकि कोरोना संक्रमण काल में उन्हें आर्थिक संबल दिया जा सके। साथ ही जो भी कार्य दिया जाता है उसे समय पर पूरा करवाएं। जिला कलक्टर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को लेकर गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी की शुक्रवार को जिला परिषद में हुई रिव्यू मीटिंग में बोल रहे थे। जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों को दिए गए टार्गेट का रिव्यू करते हुए कहा कि अगर कोई विभाग दिए गए टार्गेट से सहमत नहीं है तो स्टेट लेवल के नोडल ऑफिसर से बात करके भारत सरकार के पोर्टल पर चेंज करवा ले। उन्होने बताया कि योजना का मकसद ये है कि  लॉकडाउन में जो प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से यहां आए हैं उन्हें इस अभियान के अंतर्गत कार्य दिया जाए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को भी 125 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाए। उन्होने  ब्लॉक मुख्यालय पर इस योजना के प्रचार प्रसार को लेकर होर्डिंग लगाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला परिषद परशुराम धानका ने बताया कि राज्य सरकार के जो 12 विभाग इस योजना के अंतर्गत शामिल किए गए हैं उनमें पंचायतीराज, महात्मा गांधी योजना, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, ग्रामीण विकास, कृषि, पीएचईडी, खनन, उर्जा, वन एवं पर्यावरण, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, जल ग्रहण विकास विभाग शामिल है। वहीं केन्द्र के चार विभाग में दूरसंचार, रेल, सीमा सड़क निर्माण व नेश्नल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया शामिल है। श्री धानका ने कहा कि इन विभागों से जो भी प्रवासी मजदूर या ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोग संपर्क करे उन्हें कार्य दिया जाए। ताकि लोग आर्थिक रूप से संबल हो। मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री धानका ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरूआत 20 जून 2020 को की गई थी। इसका उद्देश्य यह है कि लॉकडाउन के दौरान जो प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से अपने घर वापस लौट कर आये हैं उन्हें इस अभियान के अंतर्गत काम दिया जाएगा। यह योजना 6 राज्यों के 116 जिलों में मिशन मोड में चलाई जा रही है। जिसमें हनुमानगढ़ समेत राज्य के 22 जिलों के शामिल किया गया है। इस योजना में प्रभावित मजदूरों को 125 दिन का रोजगार मुहैय्या करवाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत 50 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान केन्द्र सरकार द्वारा किया गया है। हनुमानगढ़ जिले में इस अभियान के अंतर्गत कार्य करवाए जाएंगे। ताकि मजदूरों को आर्थिक संबल मिल सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।