शहीदी जोड़ मेले को समर्पित इकोत्तरी पाठों के तहत पांच अखण्ड पाठों के भोग डाले

120

हनुमानगढ़। टाउन के गुरूद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह महताब सिंह मेंशहीदी जोड़ मेले को समर्पित रखे गये इकोत्तरी पाठों के तहत पांच अखण्ड पाठों के भोग डाले गये जिसमे महताब सिंह,कुलविन्दर सिंह पुत्र धन्न सिंह डाबली,रमेश कुमार पुत्र चिमन लाल टाउन,मलकीत सिंह,मंजीत सिंह इंद्रा कालोनी टाउन के परिवार के द्वारा रखाये गये व छःनये अखण्ड पाठों के प्रकाश कुलदीप सिंह,रघुवीर सिंह,राजपाल सिंह,मनिदर सिंह डाबली,जंगीर सिंह, कर्मजीत सिंह के परिवार द्वारा करवाये गये। क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर अरदास की गई, जिसके पश्चात हजूरी रागी जत्थे ने गुरू के इतिहास का बखान किया। गुरूद्वारा के मुख्य सेवादार बाबा जोगा बाबा जग्गा सिंह ने पांच परिवारों को जिनके द्वारा अखण्ड पाठों के भोग डलवाये गये है उन्हे गुरू की बक्शीश सरोपा देकर सम्मानित किया। मुख्य सेवादार बाबा जोगा सिंह, बाबा जग्गा सिंह ने बताया इस गुरुद्वारे की सेवा शिरोमणि अकाली बुड्ढा दल 96 करोड़ी, जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह अकाली मुखी बुड्ढा दल के सान्निध्य में की जा रही है।

उन्होने बताया कि 08, 09 व 10 सितम्बर को भव्य जोड़ मेला भरेगा जिसमें राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित पूरे देश से श्रद्धालु भारी संख्या में पहुचेगे। इसी के साथ अमावस पर 16 अगस्त को दक्ष मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल हनुमानगढ़ जंक्शन की होम्योपैथिक चिकित्सक निधि बाजपेई द्वारा निशुल्क परामर्श कैंप लगाया जाएगा। रमेश मुटनेजा ने बताया की जरूरतमंदों को उपलब्ध होम्योपैथिक दवाइयां निशुल्क वितरित की जाएंगी, साथ में रुक्मणी बिरला हॉस्पिटल जयपुर के फिजीशियन डॉक्टर द्वारा भी निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा । शिविर में बीपी शुगर की निशुल्क जांच की जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।