हनुमानगढ़। भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय साक्षारता सलाहकार श्री देवेश शर्मा द्वारा दिनांक 29.03.2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौरङ्ग्देसर में वित्तीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री ओ पी कविया,जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री राज कुमार,प्रधानाचार्य श्री शीश पाल सहित सभी अध्यापकगणों ने भाग लिया । इस अवसर पर बोलते हुये भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री ओ पी कविया ने उपस्थित शिक्षक गणों एवम विद्यार्थियों को भारतीय रिजर्व बैंक की कार्यविधि के बारे में जानकारी के अलावा बैंकों के प्रकार, एटीएम पिन के बारे में गोपनीयता बरतने व एटीएम लेनेदेन सम्बन्धी सावधानियों के बारे में बताया। श्री राज कुमार जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक ने उपस्थित छात्रों एवम अध्यापकों को बैंकिंग संबंधी डिजिटल उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा डिजिटल उत्पादों को अपनाने हेतु बल दिया। एसबीआई योनो तथा ऑनलाइन ठगी का शिकार होने पर ग्राहकों हुये नुकसान के बारे में लिये बैंकों के दिशा निर्देशों पर प्रकाश डाला तथा आये दिन हो रहे डिजिटल जालसाजी के बारे में जानकारी दी तथा अपने बैंक खाते संबंधी जानकारी किसी को ना दें अन्यथा आप भी इसके शिकार हो सकते हैं।
वित्तीय साक्षरता सलाहकार श्री डी के शर्मा ने डेबिट कार्ड के रख रखाव एवम ऑनलाइन जालसाजी से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये अपने खाते के बारे में किसी प्रकार की गोपनीय सूचना किसी से आदान प्रदान से होने वाली संभावित हानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अंत में विद्यालय के छात्रों के लिये प्रशन्नोत्तरी का आयोजन कर विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किये गये। प्रधानाचार्य श्री शीश पाल ने बहूमूल्य जानकारी उपलब्ध करवाने के लिये प्रसन्नता व्यक्त करते हुये आभार व्यक्त किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।