कांग्रेस के बैनर तले 27 जनो ने विधायक की उम्मीदवारी जताई

0
163

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हाथ के चिन्ह से उम्मीदवारी के इच्छुक दावेदारों से आवेदन लेने के लिये पीसीसी के निर्देश पर शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा की बैठक प्रभारी डॉ ललित बोरीवाल की अध्यक्षता में डाक बंगला शाहपुरा में रखी गई जिसमें शाहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर व बनेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल बाँगड़ को अपने आवेदन जमा करवाए जानकारी के अनुसार।दिलीप गुर्जर ने बताया कि शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र से 27 उम्मीदवारों ने विधायक के लिए आवेदन जमा करवाये।आवेदन 28 अगस्त तक जमा होंगे। गौरतलब है कि संकलीत आवेदनो को प्रभारी डॉ बोरीवाल के द्वारा पीसीसी व डीसीसी को भिजवाया जाएगा.

प्रभारी डॉ ललित बोरीवाल के अनुसार बुधवार को दुर्गा बेरवा, भगवती देवी चौहान,संदीप जीनगर,रामेश्वर सोलंकी, राजकुमार बैरवा, डॉ रमेश चन्द्र सामरिया,नरेंद्र कुमार रेगर,देबी लाल बैरवा,रामदयाल बलाई, महावीर नायक,रामदेव बैरवा, बीरम लाल रेगर, गोपाल लाल बलाई, भेरू लाल बैरवा, ज्ञानमल खटिक, सहित 27 दावेदारों ने अपने आवेदन जमा करवाये जिनको ज़िला कांग्रेस व प्रदेश कांग्रेस को भिजवाया जाएगा। इस मौके पर गजराज सिंह राणावत,भंवरु खां,बालमुकुंद तोषनीवाल,रमेश सेन,याकूब खां रामेश्वर जाट,हमीद खां कायमखानी,मुकेश कुमार मीणा, सत्यनारायण सुवालका,सरपंच भगवत सिंह,कैलाश फामड़ा,जावेद खां,मुबारिक हुसैन,सुनील मिश्रा,शंकर खटीक
राजेंद्र चौधरी,अजय मेहता,मदन सर्वा,गोपाल सेन,सुरतराम जाट राजेंद्र कुमावत, प्रभु सुगंधी सदीक पठान सहित शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।