हनुमानगढ़।किसानों की फसल खरीद के लिये एमएसपी गारंटी का कानून बनाये जाने की मांग को लेकर रविवार भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले किसानों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।यूनियन के जिला अध्यक्ष रेशम सिंह मानुका ने बताया कि वर्तमान में देश के किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य नही पा रहा है।फसल बिजाई करते समय किसान को नही आता होता कि मेरी उपज का मूल्य क्या होगा ।जब किसान की फसल पककर तैयार हो जाती है तो बहुत बार ऐसा होता है कि किसान को अपनी फसल मजबूरी में लागत से से भी कम मूल्य पर बेचनी पड़ती है जिसकी वजह से किसान दिनों दिन कर्ज़े के दलदल में डूबाता जा रहा है।कर्ज के बोझ तले किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याओ की घटनाएं रोजाना सामने आ रही है।
जिस प्रकार उत्पादक अपने उत्पाद को मैक्सिमम स्पोर्ट प्राइज(एमआरपी) पर बेचता है तो किसान को अपनी उपज मिनिमम सपोर्ट प्राइज(एमएसपी)पर बेचने का अधिकार क्यो नही है।रेशम सिंह ने कहा कि यदि एमएसपी कानून नही बनेगा तो किसान वर्ग को पुनः आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।ज्ञापन में एमएसपी गारंटी कानून बनवाकर किसानों को राहत दिलवाने की मांग की गई है।इस दौरान भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष रेशम सिंह माणुका,जिला सचिव रायसाहब चाहर,अपारजोत बराड़,तरसेम मान पिरकँमडिया,संदीप कंग,रिपुदमन सिंह,मानवेंद्र सिंह, जसमीत कौर भुल्लर, गोरा सिंह कंग,महिमासिंह, गुरजोत सिंह,विजय सिंह बेनीवाल पीरकामरिया, गुरसेवक सिंह मान,सतपाल सिंह,सरपंच नोरंग लाल,रामकुमार,रविन्दर सिंह,जाकिर हुसैन,जयदीप राठोड़,यूथ जिला अध्यक्ष मनप्रित सिंह सरा आदि मोजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं