पर्यावरण संरक्षण के तहत 35 पौधे में ट्री गार्ड लगाए

0
64

हनुमानगढ़। मानव उत्थान सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत शनिवार को जंक्शन की सिविल लाइन में 35 पौधे में ट्री गार्ड लगाए गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आवासीय अभियंता केएल निनानिया, नगर परिषद जेईएन प्रेमचंद नायक, वरिष्ठ लेखाकार उग्रसेन नैन, जेईएन संजय गोयल, सेवानिवृत शिक्षक गुरदेव सिंह सैनी सहित समस्त सदस्यों ने संयुक्त रूप से नीम का पौधा लगाकर शुरुवात की। समिति अध्यक्ष लादू सिंह भाटी ने बताया कि समिति द्वारा अगले चरण में नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को तीज महोत्सव के उपलक्ष में पौधारोपण किया गया, उक्त पौधारोपण कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक गुरदेव सिंह सैनी ने अपना सहयोग दिया। राजस्थान आवासन मंडल के आवासीय अभियंता के एल निनानिया ने बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति पिछले लंबे समय से निस्वार्थ भाव से पर्यावरण संरक्षण में कार्य कर रही है जो की सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उक्त टीम के सदस्य अन्य सामाजिक संस्थाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है जो की निस्वार्थ भाव से पौधारोपण को करते हैं साथ ही उनकी सार संभाल भी कर रहे हैं। इस मौके पर समिति सदस्य लोकराज शर्मा, सुरेंद्र सिंह सैनी, राजेंद्र सिंह सेंगर, रमेश शाक्य, राजाराम बिश्नोई ,विपिन शर्मा, जितेंद्र शाक्य सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।