अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलटी 18 घायल

0
189

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148डी ट्रैक्टर की ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें बैठे 18जने घायल हो गए जानकारी के अनुसार जहाजपुर तहसील के पंडेर थाना ठीठोडी गांव के सेन समुदाय के फुलिया कला उपखंड क्षेत्र के पनोतिया गांव में धार्मिक आयोजन से ट्रैक्टर में सवार होकर लगभग तीन से चार दर्जन ग्रामवासी वापस अपने गांव ठीठोडी जा रहे थे नेशनल हाईवे नंबर 148डी पर डोई का खेडा गांव के पास तेज गति से ट्रैक्टर की टोली अनियंत्रित होकर पलट गई एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा तफरी मच गई सूचना मिलने पर पुलिस एवं 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और 18 घायलों को लेकर सेटेलाइट जिला चिकित्सालय शाहपुरा लाया गया जहां 6 घायलों को जिला चिकित्सालय में कविता मीणा, लाड जाट,खाना दरोगा, छाऊ माली, कोमल जाट,संतोष देवी सुथार खाना दरोगा को प्राथमिक उपचार के पश्चात भीलवाड़ा रेफर किया। 12 घायल धापुड़ी, कोमल,कमला, गणेश, रामलाल, संतोष, कोमल, कमला धापू गणेश आरती साक्षी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सभी घायल ठीठोडी निवासी थाना पंडेर क्षेत्र के है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।