टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टी 20 मुकाबले में सुपर ओवर के जरिए मैच गंवाने वाली न्यूजीलैंड की टीम को चौथे मुकाबले में भी उसी स्थिति का सामना करना पड़ा। टी 20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दो मैचों का फैसला लगातार दो बार सुपर ओवर के जरिए किया गया।
न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में एक विकेट पर 13 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 14 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को भारत ने हासिल करके चौथे मैच में जीत दर्ज की। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी 20 सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने भी 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन ही बनाए। इस मुकाबले में जीत के लिए न्यूजीलैंड की टीम को एक गेंद पर दो रन बनाने थे, लेकिन शार्दुल की गेंद पर सैंटनर एक रन ही लेने में कामयाब रहे और रन आउट हो गए। इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।
Nothing can beat this 😘😘
HITMAN #NZvIND #SuperOver pic.twitter.com/oTZsNr6nZN— Kedar Rohit (@YouAreAMagician) January 31, 2020