भुवनेश्वर की बोल सिर पर लगने से घायल अंपायर पॉल रेफेल, देखें तस्वीर…

0
358

मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच ऐसी घटना घटी जिसके बाद सारे खिलाड़ी और दर्शक सन्न रह गए। इंग्लैंड की बैटिंग के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का थ्रो सीधे अंपायर पॉल रेफेल को जा लगा। सिर में चोट लगने से कुछ पल के लिए रेफेल घबरा से गए।

दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 49वें ओवर में कीटोन जेनिंग्स ने अश्विन की बॉल को फाइन लेग की तरफ खेला और एक रन ले लिया। इस बीच भुवनेश्वर कुमार ने बॉल थ्रो किया। लेग अंपायर पॉल रेफेल ने ध्यान नहीं दिया और बॉल उनके सिर के पीछे लग गई और वह गिर पड़े। उन्होंने उठने की कोशिश की लेकिन उन्हें चक्कर आ गया।

इस बीच खिलाड़ी उनके पास जमा हो गए और फिजि़यो भी मैदान में आ गए। पॉल रेफेल की चोट कितनी गंभीर है इसका पता नहीं चल सका है। सिटी स्कैन के बाद ही पता चलेगा की उनकी चोट गंभीर है या नहीं लेकिन, उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। उनकी जगह थर्ड अंपायर मौरिस एरासमस ने अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभाली। पॉल रेफेल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ रह चुके हैं।

india-vs-england-4th-test-match-mumbai

टीमें – भारत: केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), करूण नायर, रविचंद्रन अश्विन, पार्थिव पटेल, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार।

इंग्लैंड: एलिस्टेयर कुक (कप्तान), कीटन जैनिंग्स, जो रूट, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, जेक बॉल, जेम्स एंडरसन।