दुर्घटना का स्थल बना शाहपुरा का उम्मेद सागर चौराहा

215

शाहपुरा-मांडल सांगानेर मेगा हाईवे पर भीलवाड़ा रोड पर स्थित उम्मेद सागर चौराहे पर यातायात सूचक भट्ट, ट्रैफिक लाइट अथवा स्पीड ब्रेकर नहीं होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि चौराहा काफी बड़ा है जिस पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन निकलते हैं मगर सर्किल पर यातायात नियंत्रण के लिए कोई ट्रैफिक कर्मी नही लगा हुआ है।और ना ही ट्रैफिक सिग्नल लगे हुए हैं। जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। वही जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ कैलाश मंडेला ने बताया कि वर्ष भर शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित किए जाते रहते हैं जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाहर से शिक्षक प्रशिक्षण लेने आते हैं और चौराहे पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने की वजह से हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इसको लेकर जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान द्वारा भी उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर चौराहे पर स्पीड ब्रेकर बनवाने अथवा ट्रैफिक लाइट लगाये जाने की मांग की गई है। स्थानीय वार्ड पार्षद जसविंदर सिंह ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर पालिका से संपर्क कर चौराहे पर यातायात नियंत्रण हेतु प्रयास किए जायेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।