नई दिल्ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने भारती एयरटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राहकों द्वारा करवाए गए मोबाइल नंबर का आधार वेरिफिकेशन के बाद एयरटेल अपने ग्राहकों के पेमेंट्स बैंक के खाते खोल रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, यह मामला उस दौरान सामने आया जब ऐयरटेल ग्राहकों ने एलपीजी सब्सिडी की रकम उनकी ओर से निर्धारित बैंकों के बचत खातों की जगह एयरटेल पेमेंट्स में जमा होने लगी। शिकायत दर्ज करवाने वाले ग्राहकों ने बताया कि उन्हें पता भी नहीं है कि कब और कैसे भारती एयरटेल ने उनके पेमेंट्स बैक खोल दिए।