कन्हैयालाल के हत्यारों का कराची कनेक्शन, हत्या ही नहीं, देशभर में दहशत फैलानी की थी योजना

जांच में निकलकर आया है कि दोनों आरोपियों का काम केवल कैन्हयालाल की हत्या को अंजाम देना नहीं था बल्कि देशभर में दहशत भी फैलानी थी। इसी योजना के तहत उन्होंने हत्या का लाइव वीडियो बनाया।

0
325

उदयपुर में कन्हैयालाल (kanhaiyalal) की हत्या के मामले वैसा ही खुलासा हुआ जैसा अभी तक अनुमान लगाया जा रहा था। आरोपियों का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस साल 2014-2015 में कराची गए थे। वहीं पर दावत-ए-इस्लाम संगठन जुड़े और ट्रेनिंग ली।

कराची से वापस आने के बाद दोनों आरोपी समाज के युवाओं को लगातार अपने धर्म के लिए कट्टर रहने के लिए भी भड़का रहे थे। उन्होंने एक व्हाट्स ग्रुप भी बनाया था जिसमें भड़काऊ वीडियो और मैसेज भेजकर युवाओं का ब्रेन वॉश किया जा रहा था।

देशभर में दहशत फैलाना भी काम था-
जांच में निकलकर आया है कि दोनों आरोपियों का काम केवल कैन्हयालाल की हत्या को अंजाम देना नहीं था बल्कि देशभर में दहशत भी फैलानी थी। इसी योजना के तहत उन्होंने हत्या का लाइव वीडियो बनाया। साथ ही हत्या कर फरार होने के बाद भी वीडियो बनाया और उसमें मर्डर करने की बात कबूल की। हत्या को उन्होंने इस्लाम धर्म का अपमान करने की सजा भी बताया।

ये भी पढ़ें: उदयपुर हत्याकांड: कन्हैयालाल पर किए 26 वार, गर्दन को शरीर से अलग करने की थी कोशिश

गलती से बेटे से हुआ था मैसेज शेयर-
जांच में सामने आया है कि कन्हैयालाल ने किसी भी प्रकार का कोई मैसेज या पोस्ट शेयर नहीं की थी। परिजनों ने बताया कि यह पोस्ट गलती से कन्हैया के 8 साल के बच्चे ने अनजाने में कुछ वॉट्सऐप ग्रुप में भेज दिया था। यह पोस्ट कुछ कट्टरपंथियों ने देखा तो वो कन्हैयालाल के दुश्मन बन गए। जिसकी रिपोर्ट पुलिस में देने बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

ये भी पढ़ें: उदयपुर हत्याकांड: कन्हैया का अंतिम संस्कार हुआ, पत्नी बोली- हत्यारों को फांसी दो

कन्हैयालाल पर 26 से ज्यादा वार किए
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक कातिलों ने धारदार हथियारों से कन्हैयालाल पर 26 वार किए थे। उनके शरीर पर 13 कट के गहरे घाव पाए गए हैं। इनमें से अधिकतर गर्दन के आसपास हैं। बताया जा रहा है कि गर्दन को शरीर से अलग करने की पूरी कोशिश की गई थी।

ये भी पढ़ें: उदयपुर में नुपूर शर्मा के एक समर्थक का गला काटा, VIDEO किया viral दोनों आरोपी गिरफ्तार

पत्नी ने की फांसी की मांग-
कन्हैयालाल का बुधवार दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया गया। मीडिया में आए कन्हैयालाल की पत्नी ने कहा कि, मेरे पति के आरोपियों को फांसी दो…नहीं तो वे लोग कई लोगों को मारेंगे। बता दें, धारा 144 के बावजूद अंतिम संस्कार में भारी भीड़ मौजूद रही। अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने फांसी दो..फांसी दो के नारे लगाए।

राजस्थान में 1 महीने तक धारा 144 लागू
पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को राजसमंद से अरेस्ट किया था। इनके अलावा 3 अन्य लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा है। किसी आंतकी संगठन से तालुल्क होने का शंक जताया जा रहा है। कन्हैयालाल (Udaipur Tailor Murder) हत्या के बाद राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है। इसके साथ ही 1 महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है। वहीं उदयपुर शहर में पुलिस तैनात कर दी गई है। 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू है। घटना के विरोध में उदयपुर समेत झालावाड़, डूंगरपुर, राजसमंद समेत कई शहर बंद हैं।