उदयपुर हत्याकांड में हुए आरोपियों को लेकर चौंकाने वाले 3 अहम खुलासे

अरब देशों से मिली फंडिंग से दोनों ने पहले गरीब और बेरोजगार युवाओं की मदद की और उन्हें विश्वास में ले लिया। दोनों का मकसद राजस्थान में स्लीपर सेल का नेटवर्क तैयार करना था।

0
463

राजस्थान: उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या के बाद शहरभर में तनाव का माहौल है। विरोध में गुरुवार को सैकड़ों की तादाद में लोग उदयपुर में सड़क पर उतरे। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई जगह भारी विरोध की भी सूचना मिली है। वहीं उदरपुर हत्याकांड में लगातार कई बड़े खुलासे हो रहे हैं।

कन्हैयालाल की हत्या करने वाले रियाज जब्बार ​​​​​​और गौस मोहम्मद राजस्थान के 8 जिलों में ISIS के लिए स्लीपर सेल बना रहे थे। रियाज ने इसके लिए पाकिस्तान के कराची में आतंक की ट्रेनिंग भी ली थी। आरोपी रियाज के बारें में कुछ बातें सामने आयी है जिसमें कहा गया है कि रियाज 20 साल पहले घर छोड़कर उदयपुर आ गया था। यहां उसकी दोस्ती गौस मोहम्मद से हुई थी। दोनों ज्यादातर समय साथ ही रहते थे। इसी दौरान रियाज पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले ग्रुप दावत-ए-इस्लाम के सम्पर्क में आया। दावत-ए-इस्लाम के मौलाना ने रियाज का ब्रेनवॉश किया और ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान बुला लिया।

खुद बनाया था हथियार-
जिस हथियार से कन्हैयालाल की हत्या की गई थी। वह आरोपियों ने एसके इंजीनियरिंग वर्क्स में खुद धारदार हथियार बनाया था। इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल इस जघन्य हत्याकांड में किया गया। आरोपियों ने हत्याकांड से पहले और बाद में यहीं पर ही वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर जारी किए थे।

ये भी पढ़ें: देश में COVID-19 के एक्टिव केस एक लाख के पार, WHO ने जारी की चेतावनी

20 जून को मीटिंग कर बनाया मर्डर का प्लान
सऊदी अरब के सलमान और अबू इब्राहिम ने नूपुर शर्मा के बयान के बाद रियाज और गौस को भी ‘मिसाल कायम करने’ के लिए कहा। इसके बाद 20 जून को उदयपुर में दोनों ने कुछ लोगों के साथ मीटिंग की और कन्हैयालाल को मारने का प्लान बनाया। NIA की जांच में भी सामने आया कि दोनों आरोपियों की पाकिस्तान के आठ से 10 मोबाइल नंबरों पर लगातार बातचीत हो रही थी।

सोशल मीडिया पर जारी हुआ नया वीडियो
रियाज की एक वीडियो इस हत्याकांड के बाद सामने आयी है। जिसमें रियाज युवाओं को दूसरे धर्म के लोगों पर हमला करने के लिए उकसा रहा है। उनसे कहता- बदला लो या चूड़ियां पहन लो। रियाज ने वीडियो जारी कर उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों को भी हमले के लिए उकसाया था।

ये भी पढ़ें: उदयपुर में नुपूर शर्मा के एक समर्थक का गला काटा, VIDEO किया viral दोनों आरोपी गिरफ्तार

अरब देशों से मिली फंडिंग
अरब देशों से मिली फंडिंग से दोनों ने पहले गरीब और बेरोजगार युवाओं की मदद की और उन्हें विश्वास में ले लिया। दोनों का मकसद राजस्थान में स्लीपर सेल का नेटवर्क तैयार करना था। फिर उदयपुर , बांसवाड़ा,जोधपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, टोंक, बूंदी जिलों के युवाओं को कई वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा। ग्रुप में ब्रेनवॉश के लिए भड़काने वाले वीडियो डालते।

ये भी पढ़ें: उदयपुर हत्याकांड: कन्हैयालाल पर किए 26 वार, गर्दन को शरीर से अलग करने की थी कोशिश

कन्हैयालाल के परिवार से मिलेंगे अशोक गहलोत-
मामले में NIA की जांच और पूछताछ गुरुवार को भी जारी रहेगी। NIA, SIT और उदयपुर पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उदयपुर पुलिस ने पकड़े गए गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार के घर पर भी छापेमारी की है। गुरुवार को NIA पूछताछ कर आरोपियों की गिरफ्तारी दिखा सकती है। इसके 24 घंटे बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है। उधर, गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, CS, DGP एवं अन्य अधिकारी उदयपुर आएंगे। यहां कन्हैयालाल के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।