उदयपुर चाकू कांड: देवराज का हुआ अंतिम संस्कार, अब ऐसे हैं शहर के हालात

तीन मांगों पर सहमति के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। इनमें 51 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के 1 सदस्य को संविदा पर नौकरी और एसटी-एससी एक्ट मामले में कार्रवाई की मांग शामिल है।

0
308

उदयपुर (Udaipur) में चाकूबाजी में घायल स्टूडेंट की सोमवार को मौत हो गई। मृतक का अंतिम संस्कार आज कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया। बच्चे को उसके पिता व चचेरे भाई ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की। इससे पहले सुबह 4.30 बजे बच्चे के शव को परिवार को सौंपा गया था।

अंतिम यात्रा में उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा के साथ प्रशासन के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। उदयपुर शहर में आज भी इंटरनेट बंद रहेगा। स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्‌टी है। समाज के नेताओं ने सभी से शांति की अपील की है।

मृतक के पिता ने कहा कि उनका पूरा भविष्य खत्म हो चुका है। अब उनका बच्चा नहीं रहा, परिवार उसी के सहारे जी रहा था। पिता ने कहा, “मैंने अपना बच्चा खो दिया। मैं चाहता हूं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। मेरे बेटे के साथ जो हुआ वो किसी के साथ नहीं होना चाहिए।” देवराज के पिता का कहना है कि उनके बेटे की पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की गई है।

लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

तीन मांगों पर सहमति के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। इनमें 51 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के 1 सदस्य को संविदा पर नौकरी और एसटी-एससी एक्ट मामले में कार्रवाई की मांग शामिल है। दरअसल, चार दिन पहले (16 अगस्त) उदयपुर में हुई चाकूबाजी की घटना में घायल स्टूडेंट की सोमवार दोपहर मौत हो गई।

कैसा है शहर का माहौल
ताजा खबरों के मुताबिक, आज शहर में हिंसा होने की संभावना है। उदयपुर शहर में आज भी इंटरनेट बंद रहेगा। स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्‌टी है। समाज के नेताओं ने सभी से शांति की अपील की है। उदयपुर के स्कूल में हुई चाकूबाजी की घटना का असर पर्यटन पर हो रहा है। शुक्रवार को यहां 10 हजार टूरिस्ट आए थे, इसमें से 20 प्रतिशत तो शुक्रवार-शनिवार की रात ही रवाना हो गए थे। होटल एसोसिएशन का दावा है कि 2 दिनों में करीब 200 होटल रूम खाली हुए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।