उत्कृष्ट सेवाकार्य करने वाली संस्थाओं का उड़ान ने किया सम्मान

561

– उड़ान जनजागृति संस्थान द्वारा होली स्नेह मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन

हनुमानगढ़। राजस्थान दिवस के अवसर पर उड़ान जन जागृति संस्थान हनुमानगढ़ द्वारा होली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजन जंक्शन स्तिथ सेक्टर 12 के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के  मुख्य मेहमान राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित गिरीश कुमार चावला को जिला कलक्टर जाकिर हुसैन एवं समिति के पदाधिकारियों द्वारा साफा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।  समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष पार्षद सुमित रणवा, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल को उत्कृष्ट सेवाकार्य करने पर समिति सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इसी क्रम में शिक्षा, समाज व राष्ट्रहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था के पदाधिकारियों को भी उड़ान  संस्थान द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया जिसमे श्रीखुशालदास विश्वविद्यालय के संस्थापक बाबूलाल जुनेजा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ रेखा दादरी व उनकी टीम, मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि दान देने हेतु मलकीत सिंह मान एवं उनके परिवार के सदस्यों, गौ सेवा के लिए गोसेवा टीम, गली मोहल्ला में 600 राष्ट्रीय ध्वज फेराने एवं आम आदमी में राष्ट्र की भावना पैदा करने के लिए राजेश दादरी व उनकी पूरी टीम को उड़ान जन जागृति संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन व आईजी  गिरीश कुमार चावला ने उड़ान जन जागृति संस्थान के पदाधिकारियों के सामाजिक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रशंसा की तथा उक्त कार्यक्रम के  के लिए जन जागृति संस्थान का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बाबूलाल जुनेजा ,सुमित रणवा , मंजू रणवा, मलकीत सिंह मान, गुरपाल कौर मान, भारत भूषण कौशिक , ममता कौशिक, बलकरण सिंह, जसप्रीत कौर ,रणजीत सिंह ढिल्लों, बलजीत कौर ढिल्लों, राजेश दादरी, रेखा दादरी, सुरेंद्र अरोड़ा, प्रवीण सिंगला, रेनू सिंगला, रमेश बजाज, वीणा बजाज, धर्मपाल बंसल, अंजू बंसल सहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन भारत भूषण ने किया व अंत में आने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।