हनुमानगढ़। कन्सेप्ट क्लासेज के तत्वावधान में रविवार को जंक्शन के व्यापार संघ धर्मशाला में उड़ान 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान से शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिला प्रमुख कविता मेघवाल, सभापति गणेशराज बंसल, जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक तरुण विजय, डीईओ हंसराज जाजेवाल, एडीईओ रणवीर शर्मा, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, बार संघ अध्यक्ष मनजिंदर लेघा, कांग्रेस नेता भूपेंद्र चौधरी, कन्सेप्ट क्लासेज के भूपेंद्र मिढ़ा आदि अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ंने कहा कि छोटे शहर में बच्चों के सपने बड़े नहीं होते। लेकिन कन्सेप्ट क्लासेज की टीम ने इस भावना को समझते हुए छोटे शहरों में भी आकर बच्चों को शिक्षित करने का सराहनीय कार्य किया है। इसके कारण हनुमानगढ़ शहर के विद्यार्थी भी आईआईटी व मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेकर विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा रहे हैं। संस्थान के भूपेंद्र मिढ़ा ने कहा कि शहर के विद्यार्थी कड़ी मेहनत करके सफलता में चार चांद लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिद, जुनून व जीत इन तीन शब्दों को जीवन का मूलमंत्र मानकर मैंने संस्थान की स्थापना की थी। मेरा प्रयास रहता है कि यह मूलमंत्र विद्यार्थियों को भी समझा सकूं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पहले जिले के विद्यार्थियों को दूरदराज के क्षेत्र में कोचिंग के लिए जाना पड़ता था और हनुमानगढ़ मैं कोचिंग सेंटर होने के बावजूद भी विद्यार्थी बाहर जाने में ही विश्वास रखते थे परंतु जब से कांसेप्ट की हनुमानगढ़ में नींव रखी गई है तब से हनुमानगढ़ में शिक्षा का स्तर एक नए आयाम पर पहुंच चुका है और जिले के विद्यार्थी जिले में रहकर ही शिक्षा ग्रहण करना पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांसेप्ट की बदौलत जिले के हर बड़े क्षेत्र में कांसेप्ट से पढ़ा हुआ विद्यार्थी अपनी सेवाएं दे रहा है। उन्होंने कहा कि कॉन्सपेट हनुमानगढ़ ने आल इंडिया में अपना परचम लहराकर जिले के विद्यार्थियों को एक नया मार्गदर्शन दे रहे हैं जिसके लिए संपूर्ण जिला कांसेप्ट का आभारी है। कांसेप्ट के संचालक सतनाम खोसा ने कहा कि कांसेप्ट से तैयारी कर नीट एवं आईआईटी में चयनित होने वाले विद्यार्थी भारत के सबसे अच्छे मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन के साथ-साथ समस्त सुख सुविधाएं उपलब्ध कराना है जिससे कि उन्हें शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े। पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया, गुरदीप सिंह बब्बी, नगीना बाई, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, भारतेंदु सैनी, ट्रेफिक इंचार्ज अनिल चिंदा, नितेश चुघ, रोहिताश चूघ आदि मौजूद रहे। कन्सेप्ट क्लासेज के संचालक सतनाम सिंह, ललित भटेजा एवं श्रवण यादव ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार जताया। दारा सिंह व वीरेंद्र छापोला ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूनम कुमावत जगमीत सिंह तलविंदर सिंह जयकिशन का विशेष सहयोग रहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।