Uber: ड्राइवर के सेल्फी भेजने पर शुरू होगी राइड

0
487

नई दिल्ली:  Uber ने अपने कस्टमर्स की सुरक्षा व्यस्था को बेहतर बनाने के लिए एक नई सिक्योरिटी की घोषणा की। इसका नाम ‘रियल टाइम ID चेक ‘ है। जिसके जरिए ये पता लगाया जा सकेगा कि जो ड्राइवर Uber कैब को चला रहा है वो कंपनी का ही ड्राइवर है या नहीं।

इसके लिए नए ID चेक के जरिए ड्राइवर को कोई भी यात्रा शुरू करने से पहले अपनी सेल्फी वेरिफिकेशन के लिए भेजनी होगी। इसके बाद सिस्टम जब तक ड्राइवर के चेहरे की पहचान कर एक्सेप्ट नहीं करता तब तक ड्राइवर यात्रा शुरू नहीं कर सकेंगे।

ड्राइवर के चेहरे को पहचानने के लिए इस नए टूल में पहले से ही ड्राइवर्स की फोटोज अपलोड रहेंगी। ऐसे में यदि रियल टाइम ID चेक किसी की तस्वीर किसी भी स्थिति में पहचानने से इन्कार कर देती है तो उस समय ड्राइवर को कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा। इस नए टूल को लाने के लिए Uber ने Microsoft की तकनीक का इस्तेमाल किया है।

कंपनी की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि यात्रा शुरू होने से पहले ड्राइवर द्वारा सेल्फी भेजने की तकनीक से लोगों की सुरक्षा अच्छी तरह से सुनिश्चित की जा सकेगी और लोग धोखाधड़ी से भी बचेंगे।

आप ये लिंक क्लिक करके अन्य खबर भी पढ़ सकते है 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)