छात्र और छात्रा हुए जाति के नाम कुर्बान – छात्र की होने वाली थी शादी

0
342
नोएडा. ग्रेटर नोएडा में एक पब्लिक स्कूल के परिसर में एक छात्र और छात्रा को क्लास रूम में फांसी पर लटका देख सनसनी फैल गई। छात्रों और शिक्षकों ने 11वीं क्लास की एक छात्रा और 12वीं के एक छात्र को फंदे से लटका हुआ देख कर पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस ने दोनों के शवों को नीचे उतरवाया और जाँच शुरू करी । दोनों छात्र – छात्रा ग्रेटर नोएडा के ही निवासी थे। पता चला है कि छात्र की 15 दिन के बाद शादी होनी थी। शुरुआती जांच में दोनों के बीच प्रेम संबंध की बात सामने आई है। हालांकि, पुलिस दूसरे पहलुओं की भी जांच कर रही है।
इस तरह पता चला सबको 
शनिवार को स्कूल पहुंची महिला कर्मचारी ने कैंपस में एक बाइक और स्कूल बैग को पड़ा हुआ देखा। स्कूल के अंदर
का माजरा देखकर महिला हैरान रह गई, उसने तुरंत मामले की सूचना आसपास के लोगों को दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र तनाजा गांव का रहने वाला था। वह सरस्वती इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा का छात्र था। वहीं, छात्रा आकलपुर गांव स्थित भंवरपाल इंटर कॉलेज में 11वीं  की छात्रा थी। शनिवार सुबह छात्रा घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी। छात्र भी बाइक द्वारा घर से निकला था। पुलिस के मुताबिक, दोनों किसी स्थान पर मिले और बाइक से ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पहुंचे। यहां दोनों ने गेट के ग्रिल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

जमीन से लगे हुए थे  पांव

छात्रा 11वीं और छात्र 12वीं में पढ़ता था। इन दिनों स्कूल में सर्दियों की छुट्टी चल रही थी, फिर दोनों स्टूडेंट कैंपस के अंदर कैसे घुस गए, इसकी जांच चल रही है। शुरुआती जांच में पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का बता रही है। फिलहाल दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है।

परिवार वालों ने बोले-दोनों में प्रेम था

पुलिस ने बताया कि दोनों स्टूडेंट के परिजनों ने स्वीकार किया है कि उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई बार दोनों को समझाया भी गया था। इसके बावजूद दोनों चोरी छिपे मिलते रहते थे। कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार के अनुसार, दोनों पक्षों के लोगों ने लिखित में प्रेम प्रसंग की बात स्वीकार की है। मामले की तफ्तीश चल रही है। इधर, सीओ निशांक शर्मा का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लगा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी।

जाति बनी बाधा

यह दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, दोनों एक ही धर्म से थे लेकिन दोनों के जाति अलग-अलग थी। इस से दोनों के परिवार वाले विरोध जता रहे थे। यही नहीं, मनीष के परिवार वाले उसकी शादी भी तय कर चुके थे, जिसके बाद से दोनों छात्र व छात्रा परेशान थे।