हनुमानगढ़। राज्य सरकार के द्वारा गौ वंश में फ़ैल रही त्वचा रोग “लम्पी” के संक्रमण जो कि गौ वंश में उसके शरीर के विभिन्न भागो पर गांठो के उभार के रूप में दर्शित होता है, के उपचार हेतु आयुर्वेदिक व्यवस्था के अंतर्गत औषधि की व्यवस्था की जा रही है । इसी क्रम में गौ वंश को इस गंभ्भीर संक्रमण से बचाव के लिए “दो रोटी” योजना की शुरुआत की गयी है जिसमे आमजन साधारण से अजवायन, हल्दी तथा काली मिर्च मिश्रित दो रोटी घर से तैयार कर देने की अपील की जा रही है। “दो रोटी” के संग्रहण के लिए श्री विजय रोंता, अध्यक्ष जिला गौशाला विकास समिति हनुमानगढ़ द्वारा श्री गौशाला समिति हनुमानगढ़ टाउन के गौशाला के वाहन शहर में आमजन साधारण के समीप आने पर दो रोटी का सहयोग करने की अपील की है। आमजन साधारण गौशाला के वाहन में अजवायन, हल्दी काली मिर्च मिश्रित दो रोटी अपने अपने घरों में बनाकर देकर अपना अमूल्य सहयोग गौ वंश में जीवन के सुरक्षा हेतु देने के लिए निवेदन है। “दो रोटी” योजना आज गौपालक श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव के अवसर पर श्री पवन अग्रवाल पूर्व सभापति नगर परिषद हनुमानगढ़, श्री सन्तराम जिन्दल अध्यक्ष, सन्नी जुनेजा कोषाध्यक्ष फ़ूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन संस्था हनुमानगढ़, सूरजभान मित्तल,राजेश सिंघल, सुभाष सिंगला, राजकुमार बंसल, प्रवीन जैन (दुग्गड़), मनोज बंसल, विनय सिंगला, सुभाष जुनेजा, सतीश गर्ग, अनल गुम्बर, सुनील गोयल, रवि मूंदड़ा आदि अनेक व्यापारी भाई एवं गौ भक्तो की उपस्तिथि में प्रारम्भ की गयी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]