दो पुलिस कर्मियों के शहीद होने ईरांस में जताया शोक दी श्रद्धांजलि

256

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला थाना क्षेत्र के ईरांस ग्राम पंचायत में दो जवान हुए शहीद को आत्मा को शान्ति हेतु मौन धारण करने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । शनिवार रात्रि को हुए तस्करों की फायरिंग में कोटड़ी थाना के कॉस्टबल उकार रायका व रायला थाना के कॉस्टबल पवन कुमार चौधरी शहीदों होने की खबर आग की तरह से थाना क्षेत्र में फैल गई थी , जिसके बाद शाम शौक श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी ।
इस दौरान शिक्षाविद कैलाश सुथार ने सभी युवाओ को भीलवाड़ा जिले के खाकी वर्दी के पर फायरिंग के बाद दो जवानों के शहीद होना बहुत दुखद घटना है । इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शौक जताया और घोर निंदा की थी । नशा के शिकार से आज के युवा गलत कदम उठाने में भी नही कतराते है ।
इस मौके पर जितेन्द्र सेन , नेहरू युवा मंडल के सचिव महेंद्र जाट , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर माधव जाट ओर सुरेश चौधरी , राकेश शर्मा , देवकरण जाट , आशिष सुथार , कैलाश हरिजन , बबलू जाट, गजराज राव ,गोविन्द जाट , हस्तीमल गर्ग , मुकेश जाट सहित ने नेहरू युवा मंडल के सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।