कार की टक्कर से दो बाइक भिड़ंत एक की मौत दो घायल

377

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला थाना अंतर्गत ईरास रायला सड़क पर नर्सरी के पास कार ओर दो बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत दो जन घायल हो गए । भिड़ंत इतनी जोरदार हुई कि एक व्यक्ति की तो घटनास्थल पर ही सिर फटने से मौत हो गई। दो अन्य बाइक सवार गंभीर घायल होने की वजह से 108 द्वारा उन्हें रायला पीएसी में लाया गया । रायला थाना के एसआई जाबिद मोहम्मद ने बताया कि गंभीर घायल होने की वजह से रायला से भीलवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय में रेफर किया गया । कार की चैपट में आये बाइक सवार पिंटू सुथार पिता नंदराम निवासी ईरास उम्र 35 वर्ष घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दूसरे दो व्यक्ति पप्पू लाल भील व मदन भील निवासी भटेडा दोनों गंभीर घायल हो गए । जिसे उपचार के लिए रायला चिकित्सालय में लाया गया वहां गंभीर घायल होने की वजह से भीलवाड़ा रेफर किया पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा । कारचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
वही मृतक की खबर सुनकर गांव में शोक की लहर छा गई थी , मृतक के 3 वर्ष के बच्चे ने मुखाग्नि दी ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।