बंधे मजबूत करने के कार्य में जुटी दो जेसीबी दलदल में जमींदोज

0
220

हनुमानगढ़। पीलीबंगा तहसील के गांव माणकथेड़ी की रोही में घग्घर नदी के बंधों को मजबूत करने के कार्य में जुटी दो जेसीबी नदी में आए पानी के खेतों में भरने से बने दलदल में धंस गई। दलदल में धंसने से दोनों जेसीबी नजर नहीं आ रही। इससे जेसीबी मालिक को तो नुकसान हुआ ही आसपास के खेतों में भी पानी भरने से खड़ी फसल खराब हो गई। यह वाक्या 15 जनवरी का बताया जा रहा है लेकिन अभी तक उक्त दोनों जेसीबी को दलदल से बाहर नहीं निकाला जा सका है। क्योंकि जहां जेसीबी धंसी हैं वहां आसपास के काफी क्षेत्र में दलदल बन चुकी है। वहां तक न तो कोई वाहन नहीं पहुंच सकता है और न ही कोई व्यक्ति। उधर, बीमा कम्पनी की ओर से भी बीमा देने को लेकर आनाकानी की जा रही है। अब जेसीबी मालिक की ओर से जेसीबी निकलवाने में मदद करने की गुुहार जिला प्रशासन से लगाई गई है। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने भी यह बात सामने आने पर तुरंत एक्शन लेते हुए एनडीआरएफ को पत्र लिखा है। जेसीबी मालिक डीआर शर्मा ने बताया कि घग्घर नदी में हर साल पानी आता है। आसपास के खेतों में पानी न घुसे, इसके लिए प्रशासन के साथ निजी लोगों ने भी बंधे बना रखे हैं। बंधों को हर बार घग्घर नदी में पानी आने के समय मजबूत किया जाता है ताकि खेतों में पानी न प्रवेश कर सके। इसी तरह 15 जनवरी को भी पीलीबंगा तहसील के गांव माणक थेड़ी के पास बंधे मजबूत करने का काम किया जा रहा था। तब घग्घर नदी में पानी आ चुका था। उस दिन शाम को कार्य बंद कर जेसीबी चालक वहां से चले गए जबकि उनकी दो जेसीबी बंधों के पास ही खेतों में खातेदारी जमीन में खड़ी थी। पीछे से रात्रि को अचानक बंधों से पानी का रिसाव होने लगा। पानी का रिसाव होने से बंधे के पास दलदल बन गया और उनकी दोनों जेसीबी दलदल में जमींदोज हो गईं। इसके अलावा किसी का ट्रैक्टर व अन्य मशीनरी डूब गई। जेसीबी सहित दलदल में धंसी अन्य मशीनरी को निकालने के लिए अब प्रशासन से मदद करने की गुहार लगाई गई है ताकि उनका ज्यादा नुकसान न हो। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर ने भी इस बारे में एनडीआरएफ को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे नुकसान भी अधिक हो रहा है। आसपास के खेतों में खड़ी फसलों में भी पानी भर रहा है। बीमा कम्पनी के अधिकारी भी सुनवाई नहीं कर रहे। वहीं किसान जसवंत सिंह व धन्नाराम ने बताया कि हर साल की तरह अब भी गत दिनों घग्घर नदी में पानी आया। घग्घर नदी में आया पानी खेतों में भरने से फसलें खराब हो गई। बंधे मजबूत करने का कार्य कर रही दो जेसीबी भी पानी में डूब गई। जेसीबी मशीनों को बाहर निकालने का इंतजाम करने के लिए प्रशासन को कहा गया है। सरसों की फसल में भी काफी नुकसान हुआ है। प्रशासन से मांग है कि इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।