शहरों के हर वार्ड में लगेंगे दो स्वास्थ्य मित्र

0
555

हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निरोगी राजस्थान अभियान के तहत स्वास्थ्य मित्रों का चयन किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर 2020 है।
सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि निरोगी राजस्थान अभियान के तहत जिले के शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में दो स्वास्थ्य मित्र, जिनमें एक पुरूष एवं एक महिला का चयन किया जाएगा। आवेदक जिनकी आयु 40 से 60 वर्ष हो, सीमित परिवार की अवधारण रखते हों, किसी प्रकार का नशा नहीं करते हों, वहीं अवैतनिक व बिना मानदेय के कार्य करने के इच्छुक हो, वे स्वास्थ्य मित्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरना होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट http://www.rajswasthya.nic.in/ या बीसीएमओ कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर 15 सितम्बर 2020 को सायं 6 बजे तक संबंधित बीसीएमओ कार्यालय में जमा करवाना होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।