दो ई-मित्रा कियोस्क निलम्बित

271

संवाददाता भीलवाड़ा। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्यदेव व्यास ने ई-मित्रा कियोस्क संचालक मिट्ठलाल सिंह पंवार कोटडी एवं ई-मित्रा कियोस्क छोटूलाल तेली बनेडा द्वारा अनियमितता बरतने के कारण इन दोनों का कियोस्क 15 दिन के लिये निलम्बित कर दिया है।
संयुक्त निदेशक व्यास ने बताया कि इन ई-मित्रा कियोस्कों द्वारा दस्तावेजों में जालसाजी कर पेंशन के आवेदन किये जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विकास अधिकारी बनेडा एवं तहसीलदार माण्डल द्वारा इन कियोस्कों को बंद करने की अनुशंषा प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर यह कार्यवाही की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।