फार्मिंग योजना के तहत दो दिवसीय कृषि प्रशिक्षण

0
233

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। कृषि पर्यवेक्षक क्षेत्र पारोली के राजस्व ग्राम मीरा नगर में जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग योजना के तहत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम प्रथम दिन प्रशिक्षण मै उपस्थित कृषकों का रजिस्ट्रेशन किया गया व स्टेशनरी व साहित्य किट दिया गया।सहायक कृषि अधिकारी नंदलाल शर्मा ने बताया कि वर्तमान में रासायनिक उर्वरकों खरपतवारनाशक, कीटनाशक ,अधिक सिंचाई एवं आधुनिक यंत्रों का अधिक प्रयोग करने से भूमि में हानिकारक तत्वो की मात्रा में वृद्धि हो रही है,जिससे मानव /प्रकृति संतुलन गड़बड़ा रहा है ।अत्यधिक उर्वरक एवम कीटनाशकों के प्रयोग होने के कारण मानव स्वास्थ्य एवं सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है ।मृदा, पर्यावरण में उपभोक्ता के स्वास्थ्य रक्षा के लिए कृषि में रासायनिक उर्वरक, कृत्रिम उत्पाद व कीटनाशकों का अंधाधुंध प्रयोग को हतोत्साहित करने,कृषि उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार ,कृषि लागत को कम करने एवं कृषक के प्रति एकड़ क्षेत्र में उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु जीरो बजट प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है।प्रशिक्षण में आए पूर्व सहायक कृषि अधिकारी गोपाल लाल तेली कृषकों को परंपरागत तरीके से खेती करने के तरीके बताएं वह जीरो बजट में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु नीम,आक,धतूरा व गोमूत्र से दवाइयां बनाकर खेतों में उपयोग में लेने हेतु विधि बताई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।