विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

0
134

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के उपतहसील ढिकोला मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। जिसमें सरस्वती वंदना के साथ मुख्य संदर्भ यक्ति परमानंद शर्मा ने 36 सदस्यों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया साथ ही सहयोगी व्याख्याता मनोज सोनी ने सभी सदस्यों को उनके अधिकारों के बारे में और सरकार की विद्यालय विकास में आमजन की भागीदारी के बारे में जानकारी दी प्रधानाचार्य प्रेम लाल मीणा ने सभी अथितियो का आभार व्यक्त किया। इस दौरान विद्यालय सहायक राजेश सेन, मनीष पाराशर का सहयोग रहा साथ ही वार्ड पंच अलोल देवी मीणा, इस्माइल खान, शंकर सिंह यादव, रामसुख गाडरी, कैलाश जाट, मोशमी मीणा, हरीश छबलानी आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।