दो दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण

8

शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय पर दो दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण संपन्न हुआ।जानकारी के अनुसार कृषि विभाग द्वारा नेशनल मिशन ऑन एडिबल आयल -तिलहन योजना अंतर्गत दो दिवसीय संस्थागत महिला कृषक प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र-अरनिया घोड़ा में सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण में महिला कृषको को सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी रज्जाक मोहम्मद देशवाली द्वारा तिलहनी फसलों के बारे में बताते हुए जैविक रूप से खेती करने के सुझाव दिये तथा कृषको की समस्या सुनकर समाधान बताये कृषि विज्ञान केंद्र के सह प्राध्यापक डा राजेश जी जलवानिया द्वारा तिलहनी फसलों की उन्नत किस्मो के बारे में व बिजोपचार की जानकारी दी फार्म मैनेजर गोपाल जी टेपन द्वारा फार्म पर संचालित गतिविधियों का भ्रमण व जानकारी दी। प्रशिक्षण मे सहायक कृषि अधिकारी डा दीपक कुमार कोली प्रवीण कुमार जवालिया वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार मीना कृषि पर्यवेक्षक अनिल पारिक आत्माराम खटीक कृषि विज्ञान केंद्र की तकनिकी सहायक हेमलता मीना मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।