माताजी खेडा विद्यालय मे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

0
192

संवाददाता भीलवाड़ा। तहसील क्षेत्र के माताजी खेडा रा.उ.मा.वि. मे समिति सदस्यों का प्रशिक्षण शिविर गुरूवार को संपन्न हुआ। इसमें माताजी खेडा विद्यालय के अधीन 7 अधीनस्त विद्यालयों के 40 सदस्यों ने दो दिवसीय प्रशिक्षण मे भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया| प्रशिक्षण आर.पी. मोहब्बत अली व अनिल कुमार छीपा ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर शिविर व्यवस्थापक सुवालाल जाट ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संचालन किया।
शिविर में शिक्षकों को स्वच्छता संकल्प के साथ प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों को परीक्षा मूल्यांकन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को कंप्यूटर की जानकारी शिक्षकों द्वारा दिया जाय। साथ ही शिक्षक विद्यालय को साफ रखेंगे एवं लोगों एवं बच्चों में जागरूकता पैदा करने के लिए कोरोना काल मे साफ सफाई व सावधानी अपनाने के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।