दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आगाज समारोहपूर्वक हुआ

0
87

हनुमानगढ़ जंक्शन के लिटिल फलॉवर कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आगाज समारोहपूर्वक हुआ। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदीलाल मीणा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रिंसीपल फादर शिबिन अगस्टीन व प्रबंधक फादर शान ने की। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा विश्व शांति की प्रार्थना के साथ की गई। स्पोर्ट्स मीट का आगाज खेल ध्वजारोहण के साथ व बच्चों की परेड़ द्वारा खेल ध्वज की सलामी के साथ हुआ।  स्पोर्ट्स मीट के दौरान खेल मैदान पर खिलाड़ियों में जबरदस्त ऊर्जा का संचार देखने को मिला। उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने चार हाउस के रूप में कुल 900 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

पहले दिन शुक्रवार को 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, भाला फेंक, कब्बड्डी, उच्ची कूद, लम्बी कूद, क्रिकेट, बैड़मिन्टन, स्केटिंग, स्वीमींग सहित अन्य प्रतियोगिताओं के साथ हुआ। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्लेयर्स ने मैदान में प्रतिद्वन्द्वीयों को परास्त करने की जद्दोजहद करते हुए डिफरेंट कैटेगरी के मुकाबलों में टीम स्पिरिट के साथ ही अपने अन्दर छिपी खेल प्रतिभा को खुलकर अभिव्यक्त किया। बड़ी संख्या में बच्चों का विभिन्न खेलों में भाग लेना उनकी खेलों के प्रति रूचि को जाहिर कर रहा था। खेल प्रतियोगिता के दौरान मैदान पर काफी रोमांच रहा। एक तरफ खिलाड़ी लगातार वाहवाही बटोरते रहे, वहीं हर पल बदलते खेल ने सभी के बीच एक्साइटमेंट को बनाए रखा। स्कूल के टीचर्स के लिए भी कई तरह की फन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदीलाल मीणा जी ने कहा कि जीवन में स्पोर्ट्स का बहुत महत्व है। मजबूत राष्ट्र के लिए युवाओं को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने में खेलों का बहुत बड़ा योगदान है। खेल गतिविधियाँ छात्रों की कार्य शक्ति को दुगुना कर देती हैं। विद्यालय प्रिंसीपल फादर शिबिन अगस्टीन ने अपने सन्देश में बताया कि परीक्षा से पहले स्पोर्ट्स मीट विशेष रूप से रखी गयी है क्योंकि परीक्षा के भार व तनाव से बच्चे स्वयं को मुक्त महसूस करें तथा तन-मन दोनों की शक्ति के साथ सही दिशा में कार्य करें, जिससे कक्षाओं में होने वाले रिवीजन के साथ-साथ बच्चों का मनोरंजन भी हो सके । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रिंसीपल फादर शिबिन अगस्टीन व प्रबंधक फादर शान ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।