बाल दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय स्पोर्टस मीट का आयोजन

0
68

हनुमानगढ़। टाउन स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय स्पोर्टस मीट का आयोजन हुआ। स्पोर्टस मीट की विधिवत शुरूवात प्राईवेट कॉलेज एसासिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, एसआरएस स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, पार्षद प्रदीप ऐरी ने विधिवत खेल ध्वज लहराकर किया। मुख्य अतिथि प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में अवगत करवाते हुए नशे के दुष्प्रभाव से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे छोटी उम्र से खेल गतिविधियों में भाग लेगे तो उन्हें जीवन में सफल होने से कोई नही रोक सकता, क्योकि खेलों के माध्यम से ही सर्वागीण विकास संभव है। विद्यालय प्राचार्य बलकरण सिंह ने खेल व स्वास्थ्य का आपस में संबंध बताते हुए कहा कि यह दोनों एक दूसरे के पूरक है, खेलों के माध्यम से स्वस्थ व निरोगी शरीर का निर्माण संभव है। बाल दिवस पर जूनियर वर्ग में आयोजित फ्राग रेस में चार्विक, म्युजिक चेयर रेस में श्रैया, बैलुन रेस में मन्नत व रीया, हैंकी पीकिंग में चेतना, ट्रॉफी रेस में प्लाक्षी, पीक एण्ड कलैक्ट बॉल में मनर्कीत, तीन टांग दौड़ में दिव्यांशी व दिवल प्रथम रहे।  सीनियर ग्रुप में खो खो छात्रा में रूबीना व नैनसी की टीम विजयी रही, वही छात्र वर्ग में कर्णवीर व पारस की टीम विजेता रही। कबड्डी छात्र में मयंक की टीम विजेता रही। स्पोर्ट्स मीट के सफल आयोजन में विद्यालय स्टाफ गुरपिन्द्र सिंह, मीता, धैर्या, सुमन, संतोख, रेखा, ऐश्वर्या, लक्षित, प्रियंका व नीतू का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।