हनुमानगढ़ जंक्शन के लिटिल फलॉवर कॉन्वेट स्कूल में आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन शनिवार को समारोहपूर्वक हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री पन्नालाल कड़ेला जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रिंसीपल फादर शिबिन अगस्टीन व प्रबंधक फादर शान ने की। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत और राजस्थानी नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत कर दिया। चारों हाउस के विद्यार्थियों ने कदमताल करते हुए अतिथियों को सलामी दी। मुख्य अतिथि सीडीईओ श्री पन्नालाल कडे़ला जी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है।
उन्होंने खेलकूद को जीवन का अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेल और व्यायाम बेहद जरूरी हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया तथा खेलों में हार या जीत को अहमियत न देते हुए खेलने पर बल दिया। खेलों के बल पर एकता एवं भाईचारे का विकास होता है। खेलकूद का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह सामाजिक विकास में भी सहायक हैं। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है, साथ ही टीम भावना और प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है।
दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन कई रोमांचक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो, ऊंची कूद, लंबी कूद, और रिले रेस प्रमुख रहीं। अतिथियों ने प्रतियोगिता में चैम्पियन ट्रॉफी ग्रीन हाउस, द्वितीय पुरस्कार ब्लयू हाउस व तृतीय पुरस्कार रेड़ हाउस को देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसीपल फादर शिबिन अगस्टीन व प्रबंधक फादर शान ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। प्रिंसीपल फादर शिबिन अगस्टीन ने कहा कि विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ – साथ खेलों को अहमियत दी जाती है, जिसका परिणाम है कि विद्यालय से अनेकों खिलाड़ी राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।