शंभुपुरा में संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाकपीठ

0
145

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा क्षेत्र के तहनाल पंचायत के शंभुपुरा में संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाकपीठ के प्रथम दिवस पर पूर्व विस अध्यक्ष एवं शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल ने दीप प्रज्जवलित किया। समारोह की अध्यक्षता तहनाल सरपंच गोविंद कंवर राणावत ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शाहपुरा रघुनंदन सोनी, पार्षद राजेश सौंलकी, सीबीईओ डा. महावीर कुमार शर्मा, उपसरपंच जीवराज गुर्जर मौजूद रहे। वाकपीठ में शाहपुरा ब्लाॅक के 198 संस्था प्रधानों ने भाग लिया। इसका समापन 8 सितम्बर को होगा। वाकपीठ के समारोह को महावीर प्रसादशर्मा गोविंद कंवर राणावत रघुनंदन सोनी विधायक कैलाश मेघवाल ने संबोधित किया और बुनियादी शिक्षा पर जोर दिया विद्यालय में पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए पानी की टंकी व बोरिंग के लिए 2 लाख रू विधायक कोष से देने की घोषणा की। वाकपीठ अध्यक्ष देबीलाल बैरवा ने शिक्षकों वाकपीठ की गतिविधियों की जानकारी दी। वाकपीठ सचिव इन्दिरा धूपिया ने संचालन किया। आयोजक विद्यालय के संस्था प्रधान परमेश्वर कुमावत ने सभी का स्वागत करते हुए आभार जताया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।