दो दिवसीय स्पेस साइंस एन्ड रोबोटिक्स वर्कशॉप का आगाज।

22

7एसटीजी, डबलीराठान स्थित गुड डिफेंस डे सैनिक स्कूल में 25 एवं 26 मार्च 2025 को दो दिवसीय  स्पेस साइंस एवं रोबोटिक्स वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चेयर पर्सन दिनेश जुनेजा, मुख्य अतिथि  एकेडमिक डायरेक्टर पंकज उप्पल, प्रशासक अनुराग छाबड़ा, कृषि वैज्ञानिक, राम अवतार मीणा, एसकेडी विश्वविद्यालय, हनुमानगढ़  आदि का तिलक और माल्यर्पण और पुष्प गुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया गया। विद्यालय की एनसीसी विंग द्वारा तमाम अतिथियों को बैंड परेड एवं सलामी देकर गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।  कार्यक्रम की औपचारिक शुरूवात मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवल्लित कर सरस्वती वंदना से की गई।
उक्त कार्यशाला में थ्री डी प्रिंटर, टेलीस्कोप, ऐवीऐशन जॉन, रोबोटिक, सेटेलाइट  मॉडल, टेलिस्कोप, सोलर सिस्टम मॉडल, केसेस ऑफ मून, रॉकेट जॉन आदि उपकरणो का प्रदर्शन किया गया।
गौरतलब है कि स्पेस साइंस एन्ड रोबोटिक्स कार्यशाला मे कक्षा 9 वी से 11 वी के छात्र.छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा विभिन्न अत्याधुनिक उपकरणों /मॉडल आदि का सामान्य परिचय, कार्यशैली की जानकारी, उपयोगिता आदि के बारे में तमाम दर्शकों को उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में प्रदर्शित मॉडल /उपकरणों आदि का भिन्न-भिन्न कक्षा समूह मय प्रभारी अध्यापक द्वारा रोचक प्रदर्शन किया गया। यथा – रोबोटिक्स सेशन विषय पर व्याख्याता मनीष भद्रा द्वारा परेजेंटेशन  दिया  गया, स्पेस लैब सेशन व्याख्याता भरत कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया। सोलर सिस्टम विषय पर सेशन व्याख्याता मनोज कुमार  द्वारा किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे तमाम अभिभावकगण एवं बच्चों ने विभिन्न लैबस का भ्रमण किया। अंत में सैनिक स्कूल , हनुमानगढ़ के एकेडमिक डायरेक्टर पंकज उप्पल ने कार्यक्रम में शिरकत करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एकेडमिक डायरेक्टर पंकज उप्पल ने सभी विद्यालय में पधारे तमाम अतिथयों, अभिभावकगण एवं बच्चों का साधुवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
उक्त वर्कशॉप में फिजिक्सवाला, हनुमानगढ़  हेतु प्रथम दिवस के लिए रिकॉर्ड भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन हुए। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षिका देवांशी ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।