दो दिवसीय पेन डाउन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

0
101

हनुमानगढ़। राजस्थान पटवार संघ उपशाखा हनुमानगढ़ द्वारा प्रदेश के आह्वान पर फसल खरीफ 2081 की ऑनलाइन गिरदावरी के संबंध मे बुधवार को दो दिवसीय पेन डाउन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहे। पेन डाउन हड़ताल के तहत दूसरे दिन जिला कलैक्ट्रैट के समक्ष धरना जारी रहा। मामले के अनुसार मुख्य मांगों में फसल खरीफ 2081 की गिरदावरी राज खसरा गिरदावरी एप्प से ऑनलाइन की जानी है, उक्त एप्प में आवश्यक अपेक्षित संशोधन हेतू दिनांक 22.08.2024 को अति. भू प्रबन्ध अधिकारी महो. की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी जिसमें निम्न बिंदुओं पर संशोधन की सहमति प्रदान की गई थी, जिसमें लोकेशन बफर 50 मीटर के स्थान पर 350 मीटर किया जाना, लोकेशन डिसेबल का ऑप्शन पटवारी स्तर पर किया जाना, पटवारी द्वारा किसान की गिरदावरी सत्यापन करते समय लोकेशन मांगी जा रही है।

सत्यापन के समय लोकेशन की बाध्यता को हटाया जाना, लोकेशन पर जाकर गिरदावरी करते समय सुरक्षा का दृष्टि से महिला पटवारी के लिए विभाग से आवश्यक निर्देश जारी किया जाना, एप्प से कार्य की गति को बढाया जाना तय हुआ था। उक्त बिंदुओं सहित दिनांक 22.08.2024 की बैठक में हुई सहमति के बिंदुओं पर 27 दिन व्यतित हो जाने के उपरान्त भी संशोधन नहीं हुए है। संगठन द्वारा भी इसके संबंध में लगातर निवेदन किया जा रहा है। प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है तथा एप्प पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है, समय पर गिरदावरी कार्य के सम्पादन हेतू उक्त संशोधन अविलम्ब करवाये जाने की कृपा करावें, उक्त संशोधनों के अभाव में गिरदवारी कार्य किया जाना संभव नहीं है, उक्त संशोधन होने तक पटवार संघ द्वारा गिरदावरी कार्य नहीं करने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर तहसील उपाध्यक्ष विनोद ताखर, गोपाल सर, अमरसिंह दहिया, सुखदेव सिंह, विश्रुत बंसल, कर्णवीर भादू, आकाश मीणा, रामकिशोर मीणा, भव्या राठौड़, सुमन बाला, अमनदीप ,कैलाश, भारती मीणा व अन्य पटवारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।