राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मानस अभियान के तहत दो दिवसीय खो खो खेल प्रारम्भ

20

टिब्बी के निकटवर्ती गांव सलेमगढ़ मसानी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मानस अभियान के तहत आयोजित दो दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का आज धूमधाम से शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लालचंद गुडेसर, तहसीलदार हरीश कुमार टाक, विकास अधिकारी श्याम सुंदर मुण्ड, नायब तहसीलदार सूर्यप्रकाश स्वामी, सरपंच बलकरण सिंह और प्रधानाचार्य शिवकुमार बिश्नोई सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित करके की गई। विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया।

शारीरिक शिक्षक सुभाष चंद्र माण्डन ने सभी ग्रामीणों और छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में भूतपूर्व सरपंच मदन सिंह शेखावत, जालोर सिंह, गुरुशरन सिंह, निर्मल सिंह भुल्लर, करणी सिंह शेखावत, रिशपाल सिंह संधू, मदनलाल शर्मा, कुंदनमल शर्मा, पृथ्वीराज सहारण, प्रेम शर्मा, पवन पचार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।ब्लॉक स्तरीय मानस अभियान प्रतियोगिता के तहत लड़कों के खो-खो मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमगढ़ मसानी में खेले गए। इन मैचों का आयोजन खेल मैदान और शारीरिक शिक्षक सुभाष चंद्र माण्डन की देख-रेख में संपन्न हुआ।प्रतियोगिता का पहला मुकाबला शेरेका और साबुआना की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को रोमांचित किया। बालक और बालिका वर्ग की 14-14 टीमों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सलेमगढ़ मसानी और डबली कला के बीच खेला गया, जिसमें डबली कला की टीम विजेता रही, जबकि सलेमगढ़ मसानी की टीम उपविजेता रही। दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया, जो दर्शकों के लिए यादगार बन गया। इस मौके पर खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था गुरुद्वारा श्री अजीतगढ़ साहिब द्वारा की गई, जिसके लिए विद्यालय प्रशासन और प्रतिभागियों ने आभार व्यक्त किया।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।