दो दिवसीय मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

0
253

हनुमानगढ़। पुलकित कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय मेट्रिबक्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह पूर्वक हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष जितेन्द्र मिढ़ढ़ा ने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है। जो हम सभी के जीवन को शारीरिक व मानसिक रुप से सशक्त व समृद्ध बनाता है। साथ हीं हमारे अंदर छुपी प्रतिभा को ही सामने लाकर निखारने का एक अनुपम प्रयास भी है। तनाव एवं चिन्ता के इस दौर में खेल ही एक ऐसा माध्यम है जो मनुष्य का इस तनावपूर्ण, चिन्तामय एवं प्रदूषित वातावरण से मुक्त कर सकते हैं। खेल ना केवल शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान करता है अपितु तनाव, चिन्ता, अनिश्चितता, उत्तेजना आदि से भी युक्त कर, आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए एक अच्छा जीवनयापन करने में मदद करते हैं। दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच में बीए बीएससी द्वितीय वर्ष विजेता रही। विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आशीष अरोड़ा, प्रबंध समिति अध्यक्ष जितेंद्र मिड्ढा सहित समस्त सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।