संवाददाता भीलवाड़ा। रायला राजस्थान सरकार कृषि विभाग भीलवाड़ा के द्वारा आयोजित शून्य बजट प्राकृतिक खेती विषय पर आज किसानों का दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शुरू हुआ।रायला सहायक कृषि अधिकारी उदयलाल कोली ने बताया कि राजस्थान सरकार कृषि विभाग भीलवाड़ा द्वारा रायला कस्बे के आनंद आश्रम में दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसमें किसानों को कम लागत में अधिक फसल कैसे उत्पादन करें अधिक लाभ देने वाली फसलों को कैसे बौया जाए। कृषि से संबंधित ड्रिप सिंचाई, सिंचाई पाइप लाइन अन्य योजनाओं पर सब्सिडी कैसे प्राप्त की जा सकती है इस संबंध में जानकारियां प्रदान की गई वर्मी कंपोस्ट खाद, वर्मी वाश, पशुपालन एवं पशु आहार के संबंध में जानकारियां प्रदान की गई कोली ने बताया कि समय-समय पर किसानों को प्रशिक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें कृषकों को उपस्थित होकर लाभ लेना चाहिए।उन्नत एवं प्रगतिशील किसानों को सरकार अपने स्वयं के खर्चे से जिले अंतर जिले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करते हैं तथा पुरस्कृत भी करती है।पूर्व सहायक कृषि अधिकारी जमील खान पठान ने पुरस्कृत किसानों का परिचय के करवाया जिन्होंने दस दस हजार ₹ प्राप्त किए।इसी तरह पूर्व सहायक कृषि अधिकारी सीताराम खटीक ने वर्तमान समय में उन्नत नस्ल की कौन-कौन सी फसलें वही जानी चाहिए इस संबंध में जानकारी प्रदान की तथा उन्होंने यह भी बताया कि रिटायरमेंट के बाद स्वयं वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में नारायण लाल कुमावत कृषि पर्यवेक्षक कुण्डीयाँ कला, बंसीलाल बलाई कृषि पर्यवेक्षक रूपाहेली खुर्द श्रवण कुमार फोगाट कृषि पर्यवेक्षक लांबिया कला सहित कई किसान इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।