दो दिवसीय जिला स्तरीय सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

223

हनुमानगढ। जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा सीनियर पुरुष व महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 02.11.2022 से 03.11.2022 तक राजीव गांधी स्टेडियम स्थित बॉक्सिंग एरिना, हनुमानगढ जं० मे किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता बार संघ अध्यक्ष मनजिंदर सिंह लेघा, मुख्य अतिथि राजेन्द्र मारवाल (प्रिंसिपल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, किशनपुरा उत्तराधा) व विशिष्ट अतिथि रायसिंह झोरड़ व सुखदीप सिंह (बॉक्सिंग रेफरी व जज ) द्वारा किया गया। जिला बॉक्सिंग अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान जिले के प्रतिभावान बॉक्सरों व बॉक्सिंग कोच को ट्रैक सूट व उभरते भावी बॉक्सरों को टी-शर्ट वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

बॉक्सिंग कोच शंकर सिंह नरुका व सुनिल कुमार ने बताया कि जिले के विजेता बॉक्सर 4 से 7 दिसम्बर 2022 तक आगामी राजस्थान राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता, जयपुर में भाग लेंगे द्य हनुमानगढ पुरुष वर्ग में 48 किलो में सुशील, 51 किलो में अमित सोनी 54 किलो हाकम राव, 57 किलो में अशोक 60 किलो में अमित कुमार,63.05 किलो में सुमित जयवर्धन कासनियां 71 किलो में डी.सी. सोनी 75 किलों में समीर व 80 किलो मे निशांत तथा महिला वर्ग में 48 किलो प्रियंका, 52 किलो पूनम का चयन हुआ। प्रतियोगिता के दौरान गगन बैनीवाल, सुशील भाकर, संजय फौजी, राजेन्द्र प्रसाद सुरेन्द्र जोशी राकेश मटोरिया, राकश भोमिया, ओम सेन, राकेश शर्मा सुभाष कड़वासरा ने सहयोग किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।