संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा पंचायत समिति परिसर में स्थित कृषि विभाग कार्यालय में दो दिवसीय गैर संस्थागत ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया प्रशिक्षण में अतिथि व्याख्याता पूर्व सहायक कृषि अधिकारी सुरेश कुमार पोरवाल ने कृषि में कम लागत और जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताया पूर्व सहायक कृषि अधिकारी नूर मोहम्मद कायमखानी ने कृषकों को बीज की विभिन्न किस्मों और खेती में खाद एवं उर्वरक प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया सहायक कृषि अधिकारी रज्जाक मोहम्मद देशवाली में आत्मा योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कृषि पर्यवेक्षक कैलाश चंद्र कहार ने पाइपलाइन फव्वारा संयंत्र फार्म पॉन्ड तारबंदी आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विभाग द्वारा देय अनुदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई
अतिथि व्याख्याता पूर्व सहायक कृषि अधिकारी सूर्य प्रकाश ओझा द्वारा फसल बीमा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और समय पर ईकेवाईसी करने के बारे में बताया प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार ने भी शिरकत की और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कृषको को समय पर ईकेवाईसी कराने की सलाह दी गई प्रशिक्षण में 30 शिक्षकों ने भाग लिया प्रशिक्षण के अंत में विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।