बच्चों ने चुराया खाने का सामान तो नंगा कर सड़कों पर घुमाया, लोग बनाते रहे वीडियो

तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा-355 तहत मामला दर्ज किया गया है।

0
1207

महाराष्ट्र के ठाणे में बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां दो मासूमों को कथित रूप से निर्वस्त्र करने के बाद चप्पलों की माला पहनाकर उनका जुलूस निकाला गया। उन मासूमों को कुसूर सिर्फ इतना था कि वह भूख बर्दाश्त नहीं कर पाए। मतलब उन्होंने खाने का सामान चुराया था।

घटना उल्हासनगर शहर के प्रेमनगर इलाके की है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात 8 और 9 साल के दो बच्चों ने एक दुकान से चकली (एक प्रकार का स्नैक्स) का पैकेट उठाकर खा लिया। बच्चों की इस हरकत को दुकानदार महमूद पठान (69) ने देख लिया।

महमूद पठान ने अपने बेटों की मदद से उन दोनों बच्चों को पकड़ा और उनके बाल काट दिए। इसके बाद भी महमूद रूका नहीं, उसने कथित रूप से बच्चों को निर्वस्त्र कर दिया और उन्हें चप्पलों की माला पहनाई। सजा के तौर पर उन मासूमों का गली में जुलूस निकाला गया।

इस अपमान और बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार से नाराज माता-पिता ने हिल लाइन पुलिस स्टेशन जाकर दुकान मालिक और उसके बेटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर महमूद और उसके दोनों बेटों इरफान (26) और सलीम (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा-355 (हमला या अपमान करने के इरादे से डराने-धमकाने), 500 (मानहानि), 323 (जान-बूझकर किसी को नुकसान पहुंचाना) और साथ में यौन अपराधों से बाल सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लोग बनाते रहे वीडियो
इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि घटना के दौरान वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। लोग बच्चों की पिटाई का तमाशा देखते रहे लेकिन कोई बचाने नहीं आया। पुलिस अब बच्चों का वीडियो बनाने वालों को भी तलाश रही है। मामले की जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजन पुलिस स्टेशन पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)