बिहार के आरा में 2 पत्रकारों की कुचलकर हत्या, हिंसा पर उतरे लोग, देखें तस्वीरें

413

पटना: बिहार के आरा में दो पत्रकारों की गाड़ी से कुचलकर हत्या करने की खबर सामने आयी है। न्यूज एजेंसी ANI की खबर है मुताबिक, गड़हनी थाना क्षेत्र के नहसी पुल के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी ने मोटरसाइकिल से जा रहे दोनों पत्रकारों को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

टक्कर मारने के बाद आरोपी स्कार्पियो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने स्कार्पियो में आग लगा दी और शव के साथ आरा-सासाराम मुख्य सड़क को जाम कर दिया।इस दौरान लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
bihar

जानकारी के अनुसार, ये मृतक पत्रकार उच्च संस्थान से जुड़े हुए है। आरा जिले के बगवां गांव के रहने वाले नवीन निश्चल दैनिक भास्कर अखबार के लिए काम करते थे। तो दूसरा युवक  एक स्थानीय मैगजीन के लिए काम करने वाले पत्रकार विजय सिंह थे। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। उनका आरोप है कि गड़हनी के एक पूर्व मुखिया के परिवारवालों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।

मामले के तूल पकड़ने पर जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्‍व में एसआईटी का गठन किया गया है। प्राथमिक जांच में मालूम चला है कि जिस स्कॉर्पियो गाड़ी ने यह टक्कर मारी वो पूर्व मुखिया हरसू मियां की है।

bihar1

बताया जाता है कि नवीन निश्चल का आरोपी दबंग हरसू मियां से पहले से किसी बात को लेकर तनाव था। घटना से एक दिन पहले उसने उनकी हत्‍या की धमकी भी दी थी।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें