ट्रेक्टर चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

0
94

शाहपुरा कलिंजरी गेट के पास मिस्त्री की दुकान पर ठीक करवाने हेतु खडे हुए ट्रेक्टर को रात्री में चोरी कर ले गये थे।
मामले में चोरी गया ट्रेक्टर को पुलिस ने किया जब्त आरोपीगणों की गिरफ्तारी में डीएसटी टीम की रही विशेष भूमिका।
दिनांक 06 अक्टूबर 23 गोपाल भादणिया पिता सुरजमल कुमावत उम्र 46 साल निवासी गोपालपुरा थना शाहपुरा जिला शाहपुरा ने पुलिस थाना शाहपुरा पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को कंलिजरी गेट शाहपुरा के पास ट्रेक्टर नं. आरजे 51 आर0ए0- 0443 महेन्द्रा 575 को ठीक करवाने हेतु मिस्त्री के पास ही खडा किया था, लेकिन रात्री में उक्त ट्रेक्टर को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गये। जिस पर थाना शाहपुरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया।दौरान तलाश दिनांक 10 अप्रैल 2024 हाजा के माल मशरूका ट्रैक्टर के मामले के संबंध में थाना गुलाबपुरा से सुचना मिली की उक्त चोरी हुआ ट्रेक्टर गुलाबपुरा थाने पर
दिनांक 07 अप्रैल 2024 दोराने गश्त आईटीआई रोड गुलाबपुरा पर लावारिस हालात मे
मिलने पर थाना गुलाबपुरा में धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किया गया है। उक्त ट्रेक्टर को सोराज सउनि थाना शाहपुरा द्वारा जरिये फर्द तस्वरी जप्त किया गया तथा दिनांक 11अप्रैल 2024 को जरिये खास मुखबिर की सूचना पर तहनाल गेट माताजी के मंन्दिर के पास से मुल्जिमान राजेश भील तथा राहुल योगी को डिटेन किया जाकर बाद पुछताछ हर दोनो आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान एवं अन्य चोरियों के बारे मे पुछताछ जारी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।