पगड़ी संभाल जट्टा कार्यक्रम का आयोजन किया

0
284

हनुमानगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर डबली राठान मक्कासर टोल नाके पर चल रहे धरने पर पगड़ी संभाल जट्टा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी किसानों ने अपने अपने तरीकेे से सिरों पर पगड़ी पहन केंद्र सरकार के तीनों काले कानूनों वह फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गराटी की मांग को दोहराया। सभा में बोलते हुए किसान नेता रामेश्वर वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार बड़े बड़े पूंजीपतियों के इशारे पर तीनों काले कानून लेकर आई है इसी तरह अंग्रेजी हुकूमत 1907 में काले कानून लेकर आई थी जिसके खिलाफ शहीदे आजम भगत सिंह के चाचा सरदार अजीत सिंह ने पगड़ी संभाल जट्टा आंदोलन चलाया जो करीब 8 महीने से ज्यादा समय तक चला और अंग्रे्ज हकूमत को अपने काले कानून वापिस लेने पड़े।उन्होंने कहा अब  केंद्र की भाजपा सरकार ऐसे ही कानून लेकर आई है इसलिए हमें संगठित होकर संघर्ष को और तेज करना होगा ।उन्होंने कहा कि सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहन आज तमाम लोगों ने  आंदोलन को एक नई जान देने का काम किया है।इस दौरान गुरपविदर सिह, करनवीर सिह, जवाहर सिह, करनैल सिह, औम स्वामी, सरपच बलदेव सिह, राधेस्याम, मनपरीत सिह, भूचर सिह,  रघुवीर सिंह, अशोक सिहाग, चाटू सिहाग, जरनैल सिह,बोरा सिंह वानर, गुरमीत सिंह, हरविंदर राय, विकम नैण, अमीर खान,  लखविंदर सिंह, पलविन्द्र सिंह, शालू चुघ आदि किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।