धार्मिक महत्व का तुलसी पौधा है औषधीय गुणों की खान – विधायक अवस्थी

0
253

संवाददाता भीलवाड़ा। श्री रामभक्त टोली आजाद नगर एवं सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में तुलसी पौधा वितरण आयोजन किया गया। आयोजन संयोजक दिनेश सेन ने बताया कि आजाद नगर क्षैत्र के वार्ड संख्या 20 मे स्थित धार्मिक स्थल श्री देवनारायण मंदिर परिसर मे तुलसी पौधा वितरण आयोजन किया गया जिसके तहत कुल 101 पौधे निशुल्क वितरित किए गए।
आयोजन की शुरूआत विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, पूर्व उपसभापति मुकेश शर्मा की उपस्थिति मे मंदिर राजेन्द्र भट्ट के द्वारा मंत्रोच्चारण तथा विधि विधान से पूजा अर्चना कर की गई। इस अवसर पर विधायक अवस्थी ने तुलसी पौधे के धार्मिक महत्व बताते हुए सभी को इसके औषधीय गुणों से अवगत कराया , वहीं सभापति पाठक ने आगामी वर्षा ऋतु मे नगर परिषद की और से ज्यादा से ज्यादा घरो तक तुलसी के पौधे पहुंचाने तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी सदस्यो को अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प भी दिलाया ।
इसके पश्चात वार्ड संख्या 20 के स्थानीय पार्षद राजैन्द्र पोरवाल एवं पूर्व पार्षद गोविन्द नारायण राठी द्वारा श्रृद्धालुओ को 101 पौधे नि:शुल्क वितरित किए गए। आयोजन मे संस्थान के अमित काबरा, रामचन्द्र मूंदडा, ओम प्रकाश लड्ढा के साथ ही आजाद नगर क्षैत्र के दिलीप व्यास , नरेन्द्र लोढा ,संजय राठी, नरेन्द्र मिश्रा ,रघुनाथ विश्नोई , राजेश श्रोत्रिय ,शुभम सोनी , अरुण समदानी , योगेश गुर्जर ,विक्रम राठौड़, शंकर धोबी, वार्ड जमादार, सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।