हनुमानगढ़। टाउन ट्रक यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर पांचवे दिन भी अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा । ट्रक यूनियन के ओपरेटर,चालको ने शहर की सड़कों पर दौड़ रही ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालीयोे व अन्य वाहनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज टाउन बाइपास शहरी गौरव पंथ चौराहे,जय शंकर धर्मकांटे के पास धरना दिया व नारे बाजी कि । इस मौके पर ट्रक यूनियन के प्रधान जुगल राठी व पूर्व प्रधान लीलाधर शर्मा ने बताया आज पाचवे दिन सड़कों पर दौड़ रही ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालीया व अन्य वाहनों पर कोई कार्यवाही नही कि जा रही ट्रैक्टर ट्रोली 40 किवन्टल पास है लेकिन ट्रैक्टर ट्रोली में 60,65,70 किवन्टल माल लोढ किया जा रहा है। यूनियन के सदस्यों ने बताया कि जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा धर्मकान्टा के पास अस्थाई फलाईग चौकी लगाई है लेकिन ट्रैक्टर ट्रोली वाले शाम को ट्रैक्टर ट्रोली में माल लोड कर शेड के नीचे खड़ी कर देते है फिर रात को ले जाकर ट्रैक्टर ट्रोली खाली कर देते है । जब तक पूर्ण रूप से इन पर लगाम नहीं लगाई जाती तब तक यूनियन के सदस्यों का धरना जारी रहेगा और पंजाब हरियाणा के ट्रकों पर भी कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने कहा अभी तक टाऊन पुलिस थाना प्रभारी पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई ,टाउन थाना प्रभारी को यहा से स्थानांतरण किया जाये। जब तक युनियन की समस्त मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा । इस मौके पर ट्रक यूनियन के प्रधान जुगल किशोर राठी रघुवीर गोदारा मक्कासर लीलाधर शर्मा,रवीन्द्र धारनीया टिब्बी प्रधान, अनिल धमीजा ,दीलिप शर्मा, उत्तम शर्मा, अशोक शर्मा,लाभ सिंह, महावीर सिंह,गुरमीत सिंह,हरजीत सिंह, पन्ना लाल,संजीव गोयल, जोनी मदान,राजेन्द्र कुमार बिश्नाई,सुभाष सिंह,योगेश सेठी,हरवीन्द्र सिंह,आशु मक्कड़, राम आशीष यादव, मोहन लाल,गजान्नद शर्मा,सुभाष राव,गोरव मितल, संजय गोदारा,बबलू, कालू, सन्नी, रजाक, दाताराम, मोहन लाल, यदीक व चालक परिचय आदि उपस्थित रहे धरने पर । पुलिस प्रशासन परिवहन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।