ट्रक यूनियन हनुमानगढ़ की बैठक टाउन कार्यालय में आयोजित

0
117
हनुमानगढ़। ट्रक यूनियन हनुमानगढ़ की बैठक रविवार को टाउन कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में यूनियन अध्यक्ष जुगल किशोर राठी, रघुवीर गोदारा मक्कासर, अनिल खीचड़, लीलाधर शर्मा ने सहमति से पद से इस्तीफा दिया। सभी सदस्यों ने सर्वसहमति से कार्यकरणी का गठन करने का निर्णय लिया, जिसमे हनुमानगढ़ टाउन यूनियन से संजीव गोयल व जंक्शन से अजहर मोहम्द का नाम प्रस्तावित किया गया, जिसे सदन ने समर्थन करते हुए कार्यकरणी का गठन किया। अध्यक्ष संजीव गोयल ने कहा कि ट्रक ऑपरेटर भाइयो ने मुझ पर जो विश्वास जताया है में उसे बनाये रखते हुए ट्रक ऑपरेटर्स के हितों में कार्य करते हुए संघटन को मजबूत करूगा। अध्यक्ष अजहर मोहम्मद ने कहा कि सदस्यों ने जो जिम्मेदारी हमें सौपी है उसका पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करते हुए संघ के लाभ व खर्चे का हिसाब सभी सदस्यों के समक्ष रखा जाएगा। इस मौके पर गुरमीत सिंह, गजानंद, शब्बीर खान, कृष्ण शर्मा, दयानंद शर्मा , संदीप कंग, लालचंद शर्मा, संदीप कुमार, विजय कुमार, नवनीत, विजेंदर, बलविंदर सिंह बिल्ला व अन्य ट्रक ऑपरेटर्स मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।