इंटरनेशनल डेस्क- अमेरिका के मैनहटन में मंगलवार दोपहर स्थानीय समयानुसार करीब 3:15 बजे एक व्यक्ति ने लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया। इसमें आठ लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हडसन नदी के किनारे हुई इस घटना में ट्रक कई लोगों को कुचलता चला गया।
इस हमले को न्यूयॉर्क के मेयर बिल दे ब्लाज़ियो ने एक आतंकी हमला करार दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, लोगों को कुचलने के बाद ट्रक ने अपनी चपेट में एक स्कूल बस को भी लिया जिसमें 3 बच्चे सवार थे। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और लगातार उन्हें इसका विस्तृत ब्यौरा दिया जा रहा है।
यह घटना लोअर मैनहटन की है जहां से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मेमोरियल काफी नजदीक है। न्यूयार्क के मेयर ने इसे ‘आतंकी कार्रवाई’ बताया है। वहीं ऐसी भी सूचना है कि आरोपी ने ट्रक से फायरिंग की, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।हमलावर ने अल्लाह हू अकबर चिल्लाते हुए लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया था।
पुलिस ने बताया कि हमलावर ने मैनहटन में हडसन नदी के पास अपना पिक अप ट्रक बाइक पाथ पर चढ़ा दिया और उस पर चल रहे लोगों को रौंद डाला। पुलिस ने कहा कि हमलावर ने अपने ट्रक से दूसरे वाहन में टक्कर मारी और फिर ट्रक से नीचे उतरकर गोलीबारी शुरू कर दी।
ISIS को अमेरिका में घुसने नहीं देंगे: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी इस हमले की आलोचना करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘न्यूयॉर्क में एक बीमार आदमी ने हमला किया, सुरक्षा एजेंसियां इस पर करीब से नजरें बनाए हुए है।’ ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘मीडिल ईस्ट में हराने के बाद हम आईएसआईएस को फिर से अमेरिकी में घुसने नहीं देंगे, अब बहुत हुआ।’
- अचानक कंपनी ने बंद किया JioPhone का प्रोडक्शन, अब इस तरह के फोन होंगे जल्द लॉन्च
- निकाह मुताह के नाम पर मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का हनन
- आई ड्रॉप के पीछे का यह सच खोल देगा आपकी आंखे!
- जब शिखर धवन को हुआ हरभजन की फेसबुक पर 10 साल बड़ी और 2 बच्चों की मां से प्यार…
- कोर्ट ने पूछा आप कौन? जवाब मिला-‘मैं तुषार अरुण मणिलाल मोहनदास करमचंद गांधी, नोट करें
- कहीं आपके घर का LED बल्ब नकली तो नहीं, सामने आया चौंकाने वाला खुलासा
- घरों के अंदर फैले प्रदूषण ने ली सवा लाख लोगों की जानें- रिपोर्ट
- दमदार बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्च हुआ सस्ता Nokia 2, जानें फीचर
- नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लियर टेस्ट साइड से भीषण हादसा, 200 लोगों की मौत
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)